आष्टा। पर्यावरण को बेहतर बनाने में पेड़-पौधे बड़ी मदद करते हैं। ये हमे शुध्द हवा देते है,जलवायु,मौसम को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं।
इस आशय के विचार अंतर्राष्ट्रीय वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर नगरपालिका द्वारा आयोजित वृक्षारोपण समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री रघुनाथसिंह मालवीय ने व्यक्त किए।
विधायक श्री मालवीय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण सबसे जरूरी व जीवन के लिए अहम है। वनों को सुरक्षित-संरक्षित बनाये रखने से ही प्रकृति संतुलित व मानवीय जीवन बेहतर बना रह सकता है। उन्होनें कहा कि आबादी बढ़ने के साथ वन क्षेत्र में कमी हो रही है।
वनाच्छादित क्षेत्र बढ़ाने के लिए उन्होनें उपस्थित सभीजनों से कम से कम 2 पौधे लगाने का आहृवान भी किया। पेड़ न सिर्फ हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं बल्कि कीट पतंगों व पक्षियों का आश्रय भी होती हैं। विधायक श्री मालवीय ने उपस्थितजनों को संकल्पित कराते हुए कहा कि पेड़ लगाने का लो संकल्प, प्रकृति को बचाने का यही है विकल्प।
कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक विजय मंडलोई, जनपद अध्यक्ष धारासिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष ललित नागौरी, पूर्व मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष कृपालसिंह पटाड़ा, भाजपा मीडिया प्रभारी सुशील संचेती, पूर्व नपाउपाध्यक्ष धनरूपमल जैन, पूर्व पार्षद कालू भट्ट, विष्णु परमार, कोमल जैन,पंकज राठी युवामोर्चा के राहुल राजपूत, माणकचंद जैन आदि अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसनिया द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पमाला से सम्मान कर किया।
मंचासीन अतिथिगणों ने पृथक-पृथक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना बेहद जरूरी है। वर्तमान में कोरोना ने सभी को पौधों के महत्व के विषय में अवगत करा दिया है, अब जरूरत है पौधों को लगाकर उसे वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी लेने की।
इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम में आर्थिक रूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले ग्रीन फील्ड स्कूल के संचालक धर्मेन्द्र गौतम, कैलाश सोनी का उपस्थित अतिथिगणों द्वारा शाल ओढ़ाकर व पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया। वहीं गरीब पात्र हितग्राहियों को खाद्यान्न की पात्रता पर्ची का भी वितरण समारोह में अतिथियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने नगर के प्रवेश द्वार के दोनों ओर किलेरामा के पास वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी एन.के. पारसानिया, सहायक यंत्री देवेन्द्रसिंह चैहान, लेखापाल अनिरूद्ध नागर, उपयंत्रीद्वय आदित्य तल्नीकर सुश्री आयुषी भावसार, मनीष श्रीवास्तव, अरूण श्रीवास्तव, कोमलसिंह चोहान, गबू सोनी, मोहम्मद इसरार, कमरूद्दीन, जगदीश वर्मा, नारायण सोलंकी, पार्वती शर्मा, संजय शर्मा, कपिल पटले, आशीष बैरागी, धर्मेन्द्र दिसावरी, राहुल मालवीय सहित अन्य नपा कर्मचारीगण मौजूद थे।