Spread the love

सीहोर। 12 जुलाई को एक व्यक्ति के ग्राम नोनीखेडी गोसाई थाना दोराहा की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपराध क्र.मांक 255/21 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के दिशा-निर्देश में मृतक योगेश उर्फ छोटे पिता दीनदयाल यादव उम्र 23 साल जाति सिलावट निवासी नोनीखेड़ी गोसाई की हत्या के आरोपियों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई । “कार्यवाही” पुलिस कप्तान द्वारा अंधे कत्ल का पर्दाफाश थाना दोराहा में टीम गठन कर शीघ्र अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने हेतु निर्देश दिये ।

जिला पुलिस कप्तान द्वारा लगातार निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सीहोर श्री सी.एम. व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना दोराहा की पुलिस टीम अंधे कत्ल के आरोपीगणों के संबंध में पतारसी की गयी । पतारसी में ज्ञात हुआ कि एक मामले में राजीनामा नही करने की बात पर से आरोपियों ने योगेश के सिर में पत्थर से दो ती बार मारा तथा गला दबाया तीनो ने योगेश के मुंह में पत्थर मारे जिससे योगेश मर गया । तीनो आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया।


“इनकी रही सराहनीय भूमिका” उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सीहोर श्री सी.एम. द्धिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के.जी. शुक्ला, उनि राजेश यादव , सउनि नागेन्द्र सिंह परिहार, सउनि पुष्पेन्द्र सिंह यादव , सउनि देवीप्रसाद सैनी , आर. 127 शैलेन्द्र तोमर , 247 वीरेन्द्र सिंह परमार, आर- 140 उमेश वर्मा , आर. 591 मोहम्मद यूनुस खांन , आर. 70 वैभव वाजपेयी , आर. 617 जतिन राज , सैनिक 73 धन सिंह सैनिक 294 दिनेश दांगी ,वं सा;बर सेल की टीम द्वारा तत्परता से 24 घंटे के अंदर अंधेकत्ल को सुलझाने में सफलता प्राप्त करने में उल्लेखनीय भूमिका रही।


“दो थाना प्रभारी पदौन्नत हुये” जिले में पदस्थ श्री मनोज मिश्रा निरीक्षक थाना प्रभारी मण्डी एवं श्री आर.एन. शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी बुदनी को उप पुलिस अधीक्षक (का) के पद पर पदौन्नति आज जिला पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव की उपस्थिति में रिबिन काट कर पुष्प मालाये पहनाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी । इस अवसर पर एसडीओपी सीहोर, एसडीओपी आष्टा, डीएसपी महिला अपराध, रक्षित निरीक्षक सीहोर, थाना प्रभारी आष्टा, थाना प्रभारी महिला थाना, थाना प्रभारी अजाक. एवं कार्यलयीन स्टॉप भी मौजूद रहा ।


अवैध शराब जप्त”
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से 13 क्वाटर देशी शराब सहित 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । थाना गोपालपुर पुलिस ने अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची देशी शराब सहित 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची देशी शराब सहित 01 आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।


“सड़क दुर्घटना”
थाना अहमदपुर अन्तर्गत शाहजहॉपुर बकरा फार्म हाउस के ओग मोटर सायकल के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये फरियादी की मोटर सायकल में टक्कर मार दी जिससे फरियादी को चोटें आई । “अलग-अलग कारणों से दो की मौत”
थाना बुदनी अन्तर्गत मिडघाट रेल्वे स्टेशन के अप ट्रेक खम्बा नम्बर 477/39, 41 के बीच में 28 वर्षीय दिव्यतेज पिता कुलदीप खेर निवासी वार्ड क्रमांक 28 विवेकानंद पार्क के पास नेहरू जबलपुर ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई ।थाना जावर अन्तर्गत ग्राम भंवरीकला निवासी 45 वर्षीय प्रेम सिंह पिता इन्दर सिंह सेंधव को एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण उपचार के उपचार हेतु अस्पताल जावर को लाया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!