Spread the love

आष्टा। इंदौर से भोपाल महामहिम राज्यपाल के शपथ समारोह की ड्यूटी में जा रहे एसएएफ के 4 जवानो की कार क्र MP09 WB 1811 को आज रात्रि में एक आयशर मिनी ट्रक क्र MP37 GA 1594 के चालक ने ट्रक को तेजी वा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जवानों की खड़ी कार को उस वक्त टक्कर मार दी।

जिसमे गम्भीर घायल एक जवान की मौत हो गई। जावर टीआई श्री मदन इवने ने जानकारी देते हुए बताया की जब एक जवान सतीश रुडेले फस्ट बटालियन इंदौर कार से लघुशंका के लिये उतरा था।

जिसे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे वो गम्भीर घायल हो गया,उसे तत्काल सिविल अस्पताल भेजा गया,जहा डॉक्टर ने सतीश रुडेले पिता कैलाश रुडेले उम्र 31 वर्ष निवासी टीला जमालपुरा भोपाल को मृत घोषित किया।

कार में जो तीन अन्य जवान अनिल काडे,आकाश,मुकेश कुमार बैठे थे उन्हें कोई चोट नही आई। जवानों ने बताया की वे सभी जवान इंदौर से भोपाल महामहिम राज्यपाल जी के आज शपथ समारोह की ड्यूटी में जा रहे थे।

आयशर ट्रक को जप्त कर चालक रामचरण पिता सीताराम निवासी बोड़ा जिला राजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सतीश रुडेले के परिजन आष्टा पहुच गये है। आज शव को पीएम के बाद परिजनों को सौपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!