आष्टा। विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार कल 8 जुलाई गुरुवार को कोवेक्सिन द्वितीय डोज के लिये 870 डोज प्राप्त हुए है। वही कोविशील्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज के लिये 3000 डोज आष्टा को प्राप्त हुए है।
कल कुल 3870 लोगो के टीकाकरण के लिये कार्य योजना जारी की गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार कल 8 जुलाई गुरुवार को आष्टा नगर के उत्कृष्ट विद्यालय,कम्युनिटी हाल
जावर,हकीमाबाद,गोपालपुर,अतरालिया,मऊडिया,भेरूपुर में बनाये केंद्र पर 3870 लोगो को कोवैक्सीन का द्वितीय डोज एवं कोविशील्ड के प्रथम-द्वितीय डोज लगाये जायेंगे। जारी चार्ट का अवलोकन जरूर करे।