सीहोर। शाहगंज नगर का आज शत प्रतिशत किया जा चुका है। नगर की शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए कलेक्टर श्री चंद्र मोहन ठाकुर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीहर्ष सीने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और कोरोना वॉलिंटियर का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 का ही कोविड बचाब चाव का कारगर उपाय है नागरिकों ने अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए सभी ने अपना टीकाकरण करवा लिया है
“बुधनी में 14 करोड़ की लागत से बनेगा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल”
बुधनी में 14 करोड़ की लागत से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा। यह हॉस्पिटल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर बनेगा। भोपाल संभाग आयुक्त श्री कविंद्र कियावत तथा कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने अस्पताल निर्माण के संबंध में बुधनी में बैठक आयोजित कर निर्माण से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।
यह सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्थान पर बनेगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कम्युनिटी हॉल में शिफ्ट कर अस्थाई रूप से संचालित किया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शिफ्टिंग का कार्य बुधवार से ही शुरू हो जाएगा।
पूरा अस्पताल शिफ्ट होने के बाद इस भवन को डिस्मेंटल किया जाएगा। इसके पश्चात नवीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा इस अस्पताल के बन जाने से बुधनी क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सभी जरूरी सुविधाएं मिलने लगेगी ।
यह अस्पताल अत्याधुनिक होगा और सभी आवश्यक उपकरणों से सुसज्जित होगा। इस बैठक में पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष राजेश पाल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।