सीहोर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर श्री राजवर्धन गुप्ता के मार्गदर्शन में 26 जून को प्रातः 10 बजे जिला न्यायालय परिसर में कोविड-19 मापदण्ड और प्रोटोकॉल को दृष्टिगत रखते हुए वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर का शुभारंभ न्यायमूर्ति श्री प्रकाश श्रीवास्तव कार्यपालक अध्यक्ष म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा ऑनलाईन ई शुभारम्भ किया गया। उक्त रक्तदान शिविर में न्यायाधीशगण,न्यायिक कर्मचारी,श्री सत्यसांई विश्व विद्यालय की फेकल्टी व छात्र-छात्राओं, चंद्रशेखर आजाद महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट के छात्र-छात्राएं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकारी/कर्मचारी, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा रक्तदान कर महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
श्री मुकेश कुमार दांगी अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की। श्री अशोक भारद्वाज द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश एवं कु. के.शिवानी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा भी रक्तदान किया गया। उक्त रक्तदान शिविर हेतु आमजन में उत्साह देखा गया। लगभग 160 व्यक्ति रक्तदान करने हेतु शिविर में सम्मिलित हुए। जिनमें से 28 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। शेष व्यक्तियों को वैक्सीन लगाये जाने की निर्धारित समयावधि पूर्ण नही होने के कारण चिकित्सको द्वारा उनका स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत उन्हे रक्तदान करने की अनुमति नही दी गई।
तहसील विधिक सेवा समिति नसरूल्लागंज द्वारा भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 11 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। इस प्रकार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 39 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया। कोरोना वायरस के कारण प्रदेश के ब्लड बैंको में ब्लड की कमी है। ब्लड बैंको में रक्त की कमी मौजूदा संकट से निपटने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर का उद्देश्य कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए ब्लड बैंकों में रक्त की कमी के होने से जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना है।