आष्टा। आष्टा जनपद की पंचायतों में अनियमितताए,भ्रष्टाचार के आरोप यू तो कोई नई बात नही है। अब फिर आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत दोनिया बापचा के करीब 30 ग्रामीणों ने इस पंचायत पर विकास के नाम पर क्या क्या खेल किस किस कार्य,योजनाओं में खेला है उसकी शिकायत आष्टा एसडीएम को की गई है।
एसडीएम को की गई शिकायत में ग्रामीणों ने इस पंचायत की सरपंच,सचिव पर कई गम्भीर आरोप लगाये है,ग्रामीणों ने आष्टा एसडीएम से मांग की है की ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना,स्वच्छ भारत अभियान,हरियाली महोत्सव,पंचायत भवन के रख रखाव,जनभागीदारी योजना से सीसी रोड निर्माण,कोरोना कॉल में सेनेटाइज,मास्क वितरण के नाम पर क्या हुआ,पेंशन किन्हें दी जाना चाहिये, किसे मिल रही है,क्या पीएम आवास योजना में पात्रों को ही लाभ दिया है आदि की सम्पूर्ण जांच कराई जाये।
ग्राम के मोतीसिंह,चंदरसिंह ठाकुर,रमेशचंद्र,शिवचरण ने बताया की पंचायत ने किस किस को पीएम आवास योजना का लाभ दिया उसकी जांच हो, क्या जिन्हें लाभ दिया वे पात्र थे,स्वच्छ भारत अभियान में जो शौचालय बने है उनकी जांच होना चाहिये कि क्या सभी शौचालय का कार्य पूर्ण हो गया है या इसकी आड़ में स्वच्छ भारत के नाम पर गड़बड़ी हुई है।
हर वर्ष ग्राम पंचायत हरियाली महोत्सव के नाम पर पौधारोपण के नाम पर जो करती है,उसकी जांच हो कि बीते वर्षो में पौधरोपण के नाम पर कितना खर्च किया,कितने पौधे कहा कहा लगाये आज उन पौधों की क्या स्तिथि है या सब कुछ कागजो तक सीमित था,पंचायत कहती है गांव में भारत के मकान से नदी तक सीसी रोड बनाया है इसकी जांच हो रोड कब बना,ग्राम में सफाई के नाम पर होने वाले खर्च की जांच हो,कोरोना काल मे ग्राम में ना कभी सेनेटाइज कराया ना कभी किसी को मास्क वितरित किये,तो फिर इस नाम पर खर्च कैसे.!
शासन ने ग्राम में पंचायत भवन बनाया,उस पर लाखों खर्च किये,जो पंचायत भवन बना वो शो पीस क्यो बना हुआ है। बैठके ग्राम के स्कूल में क्यो होती है,पंचायत भवन का उपयोग क्यो नही किया जाता है,जब उसका उपयोग होता ही नही है तो रख रखाव के नाम पर कैसे राशि खर्च हो गई। शिकायतकर्ता ग्रामीणों की ओर से मोतीसिंह सहित अन्य शिकायतकर्ताओं ने बताया की आज के पहले हम ग्रामीण 23 फरवरी,21 मार्च,8 मार्च,23 मार्च को आष्टा,सीहोर,भोपाल तक शिकायत कर चुके है।
अब भी अगर इस पंचायत में अनियमितताए, भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच ओर दोषियों पर कोई कार्यवाही नही हुई तो ग्रामीण मुख्यमंत्री को इस पंचायत के कारनामो से अवगत करायेंगे। आष्टा एसडीएम ने उक्त शिकायत को जनपद पंचायत आष्टा को जांच कर प्रतिवेदन सौपने के लिए भेजा है।
इनका कहना है:- कल ग्रामीणों ने एसडीएम के यहा शिकायत की है,वहा से सूचना आई है,ग्रामीणों ने जो शिकायत की वो शिकायत पत्र आने पर सभी बिंदुओं पर जांच करा लेंगे, कोई अनियमितता पाई जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी-अशोक कुमार मंगरोलिया पंचायत निरीक्षक जनपद पंचायत आष्टा