सीहोर। जिले में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द की खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने जिले के अनेक मूंग उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों के पंजीयन, खरीदी केन्द्र की व्यवस्थाओं एवं भंडारण की जानकारी लेते हुए उपार्जन केन्द्र पर बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपज लेकर आने वाले किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
कलेक्टर श्री ठाकुर ने रेहटी तहसील के ग्राम कोसमी, मोगरा तथा अन्य उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया। यह खरीदी केन्द्र वेयर हाउस में बनाये गये हैं। कलेक्टर श्री ठाकुर ने इन केन्द्रों पर चल रहे उपार्जन की गतिविधियों का निरीक्षण करने के साथ ही समिति प्रबंधक एवं वेयर हाउस संचालकों से जानकारी ली। श्री ठाकुर ने कहा कि उपार्जन के लिए आने वाले किसानों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि खरीदी के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
“किसानों की उपार्जन से जुड़ी समस्याओं का करें तत्काल निराकरण”
श्री ठाकुर ने निर्देश दिए कि उपज लेकर केन्द्र पर आने वाले किसानों की समस्याओं एवं शिकायतों का तत्काल निराकरण किया जाए। यदि स्थानीय स्तर पर निराकरण न हो सके तो वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल सूचित करें।
उन्होंने उपार्जन के लिए किसानों को एसएमएस नियमानुसार ही प्रेषित किए जाएं तथा किसानों के आने पर समय पर खरीदी सुनिश्चित की जाए। श्री ठाकुर ने किसानों के लिये बैठने एवं पेयजल की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
“एसएमएस मिलने पर ही उपज लेकर आएं”
कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने कहा कि किसान भाई एसएमएस मिलने पर ही अपनी उपज लेकर निर्धारित केन्द्र पर पहुंचे ताकि उपार्जन का कार्य सुगमता से किया जा सके एवं किसानों को भी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।