Spread the love

सीहोर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कल शनिवार 12 जून को सीहोर जिले के बुधनी में निर्मित 300 बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर का उद्घाटन करेंगे। सेंटर में मिलेगी अस्पताल जैसी सुविधाएं।


यह कोविड केयर सेंटर 300 बिस्तरों का होगा जिसमे 100 बेड ऑक्सीजन युक्त होंगे। इस कोविड केयर सेंटर को बनाने में कोरोना की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गयी हैं। इस सेंटर में बच्चों के लिये 50 बिस्तरों का वार्ड अलग होगा।

फाइल चित्र,बुधनी स्तिथ कोविड केयर सेंटर का


“कोविड केयर सेंटर की ये है विशेषताएं”
?बुधनी कोविड केयर सेंटर में है 300 बेड
?कम्प्लीट कोविड ट्रीटमेंट दिया जायेगा।
?फिलहाल 100 बेड कम्प्लीट आक्सीजन सपोर्ट वाले रहेंगे।
?शीघ्र ही 200 बेड और आक्सीजन सपोर्ट वाले तैयार किये जाएंगे।
?तीसरी लहर के मद्देनजर बच्चों के लिये अलग से आक्सीजन युक्त चिल्ड्रन वार्ड।
?6 चिकित्सा अधिकारी पाली वार शिफ्ट में ड्यूटी कर रहे है।
?15 स्टॉफ नर्स एवं टेक्निकल स्टॉफ तैनात रहेगा।
?सपोर्ट र्स्टॉफ की भी व्यवस्था की गई है।

फाइल चित्र,बुधनी कोविड केयर सेंटर का


इस केयर सेंटर को दो भागों में बांटा गया है जिसमें ए ब्लाक में 144 पलंग तथा बी ब्लाक में 144 पलंग होंगे। इसके आलावा 12 पलंग का एक अलग ओपीडी वार्ड भी बनाया बनाया गया है। यहां आने वाले कोविड के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसका खास ध्यान रखा गया है। बारह बिस्तर वाली ओपीडी स्वास्थ्य परीक्षण के लिये आने वाले रोगियों के लिये सुविधाजनक होगी। यहां आने वाले मरीजों और परिजनों की सुविधा को देखते हुए तथा अस्पताल के सुगमता से संचालन के लिए अलग-अलग बूथ बनाएं गए हैं। एमिनिस्ट्रेशन रूम, नर्स रूम, डाक्टर्स रूम, स्टोर रूम सब पृथक-पृथक बनाये गए हैं। इसके साथ ही हेल्प डेस्क, सुरक्षा, पुलिस, सीसीटीवी, सेंट्रलएसी सिस्टम, अग्नि शमन, विद्युत व्यवस्था आदि शामिल हैं। इस अस्पताल में चिकित्सकों सहित पर्याप्त स्टॉफ की उपलब्धता रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!