आष्टा। पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के आवहान पर नगर मे आज समस्त कांग्रेस जनो ने स्थानीय जय भारत पेट्रोल पंप पर एकत्रित होकर बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दामो को लेकर जमकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलन के दौरान जो लोग पेट्रोल डीजल भरवाने आए उनको फूल देकर महंगाई का विरोध जताते हुए उन्हें अवगत कराया। पत्रकारो से चर्चा करते हुए पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि जब केंद्र में कांग्रेस की मनमोहनसिंह की सरकार थी तब मुख्यमंत्री ने साईकिल चलाई थी,अव वो साईकिल गायब है। आज हम विपक्ष मे है,और हम सरकार का विरोध कर आम जनता को आगाह कर रहे है।
वही नागरिको से निवदेन कर रहे है कि इस महंगाई का, समय आने पर जवाब देना है। महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमति गुलाबबाई ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के साथ साथ रसोई गैस के दाम बड़ाकर घर का बजट बिगाड़ दिया। सरकार को तत्काल बडी कीमत वापस लेना चाहिए। इस अवसर पर कांग्रेस नेता जितेंद्र शोभाखेड़ी जाहिद गुड्डू,भैया एमपी मेहरवान सिह मूंदीखेड़ी, सौभालसिंह मुगली,सुरेन्द्र परमार,घनश्याम जांगड़ा, खालिद पठान,नरेंद्र भाटी,एच आर परमाल ,सुनील कटारा,बाबूलाल मालवीय, महेंद्र टीपाखेड़ी, भैया मियां, रानू मनीष खत्री, सीतारानी चौरसिया, सनव्वर खान,रशीद नेताजी,सुनील सेठी,,सईद टेलर,सलीम अंसारी, ठाकुर प्रसाद वर्मा,शैलेष राठौर,नरेंद्र कुशवाह , खालिद खा ,अनिल धनगर,सुभाष नामदेव ,निसार मसूदी,आशिक मंसूरी,नवाब बेरी, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।