आष्टा। आष्टा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों पर बुधवार को वैक्सीनेशन का कार्य होने के बाद दो दिनों से टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सिनेशन का कार्य बन्द है,इसकी कोई सूचना किसी भी माध्यम से नागरिको को नही देने के कारण नगर एवं ग्रामीण केंद्रों पर टीका लगवाने पहुच रहे नागरिक,महिलाएं,युवक युवतियां परेशान हो कर वापिस निराश लौटने को मजबूर है।
कहा जा रहा है वैक्सीन नही आने के कारण टीकाकरण कार्य बन्द है,जबकि कल नसरुल्लागंज गंज में वैक्सिनेशन कार्य हुआ है।
एक ओर कलेक्टर सीहोर के प्रयास है की जुलाई अंत तक जिले में 100% टीकाकरण कार्य सम्पन्न हो जाये,वे इसको लेकर विशेष प्रयास रत भी है,वही टीकाकरण कार्य के ये हाल है तो ये समझ से परे है की कमी कहा हो रही है.?