आष्टा। सिविल अस्पताल की रोगी कल्याण समिति द्वारा कार्य पर रखे गये 16 सफाई कर्मियों ने अपना बेतन बढ़ाये जाने सहित 4 मांगो को लेकर एक ज्ञापन आष्टा एसडीएम एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आष्टा को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि हम करीब 16 कर्मचारियों को रोगी कल्याण समिति द्वारा कार्य पर रखा गया है,हम सभी विगत 7/ 8 वर्षों से सिविल अस्पताल आष्टा में कार्य कर रहे हैं।
लेकिन कार्य के बदले काफी कम वेतन 5800/-रुपये दिया जा रहा है। जो महंगाई के इस युग में परिवार का पालन पोषण करने के लिए काफी कम है। यही कारण है कि महंगाई के इस दौर मैं हम सभी काफी समस्याओं से गुजर रहे हैं। इस मामले में इन सभी 16 कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें कलेक्ट्रेट रेट से मानदेय दिया जाए, शासन द्वारा जो छुट्टियां दी जाती है उसका लाभ हमे भी दिया जाए,हमे शासन की पीएफ योजना का लाभ प्रदान किया जाए तथा ड्यूटी शासन द्वारा निर्देशित ड्यूटी शेड्यूल के हिसाब से कार्य लिया जाए।
सौपे ज्ञापन में इन कर्मचारियों ने बताया कि उनको 7/8 साल हो गये है कार्य करते हुए। हम सभी की रोगी कल्याण समिति द्वारा कार्य पर रखा गया है। वेतन रोगी कल्याण समिति की ओर से ही दिया जाता है। इन सभी 16 कर्मचारियों ने शासन,प्रशासन से यह भी मांग की है की हम सभी को सिविल अस्पताल का स्थायी कर्मी घोषित किया जाए।