आष्टा। अपने भाई के ससुर के स्वास्थ की जानकारी लेने,उनके हालचाल पूछने,उनसे मिलने इंदौर से सीहोर की ओर जा रहे इंदौर निवासी युवकों की कार क्रमांक MP 09 WE 0710 का अचानक पहिया निकल जाने से तेज गति से चल रही उक्त कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक युवक की मौके पर एवं दूसरे गम्भीर घायल की सिविल अस्पताल में मृत्यु हो गई।
मृतक दोनों युवक रिश्ते में सगे भाई बताये गये है। पार्वती थाना पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की जो दोनों युवक मृतक है उनके नाम पवन कुशवाह पिता नारायण सिंह कुशवाह एवं अमरसिंह पिता नारायणसिंह कुशवाह निवासी सोमनाथ की नई चाल निवासी इंदौर है। घटना में 3 लोग गम्भीर घायल है जिन्हें रेफर किया गया है।
तीनो घायल मृतक के दोस्त बताये गये है। इन तीनो घायलों के नाम अंकित मिश्रा, चंचल शर्मा,मयूर भैरवा सभी निवासी इंदौर है। पार्वती थाना पुलिस के अनुसार ये सभी अपनी उक्त कार से इंदौर से रवाना होकर सीहोर जा रहै थे। जब कार शाम को करीब 6.30 बजे पार्वती थाना क्षेत्र में आने वाले हाईवे पर पगारिया घाटी के पास पहुची।
तभी अचानक उक्त कार का पहिया निकल गया पहिया निकलने के बाद तेज गति से जा रही उक्त कार इंदौर भोपाल बाईपास पर आष्टा के नजदीक पगारिया घाटी के पास अनियंत्रित होकर पलटी खा गई,जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी ।
घटना में शामिल सभी घायलों को इलाज हेतु सिविल अस्पताल आष्टा लाया गया जिन्हें बाद में रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही पार्वती पुलिस,100 डायल मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल लाये। पार्वती थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।