Spread the love

आष्टा। 2 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई जो 7 जून को पूरी तरह से अनलॉक के रूप में परिवर्तित होकर सभी बाजार और दुकानें खुल गये। अनलॉक की घोषणा के दौरान जिला एवं स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से गाइडलाइन का पालन कराने की भी कड़ी हिदायत दी है। अनलॉक होने के बाद बाजारों में चहल-पहल बढ़ी दुकानदारों के साथ ग्राहकों की आवक जावक शुरू हुई। वही मंडी, कन्नौद रोड, बड़ा बाजार, बुधवारा,गंज सहित सभी व्यापारिक क्षेत्रों में ग्राहकों की आवाजाही बढ़ी है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में अभी भी कई लोग बिना मास्क के घूमते फिरते नजर आते हैं। कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा है।

नगर में जैसे ही स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के वाहन नगर में निकलते हैं वे नागरिकों को अलाउंस के माध्यम से सचेत भी करते हैं लेकिन उसके बाद भी कई लोग ऐसे हैं जो प्रशासन की गाड़ी को देख कर मुंह पर मास्क लगा लेते हैं गाड़ी गुजरने के बाद फिर मास्क निकालकर जेब में रख लेते हैं। शायद में यह समझ रहे हैं कि हम प्रशासन को धोखा दे रहा है। लेकिन ऐसा नहीं है वह प्रशासन को नही अपनी जिंदगी को भी धोखा दे रहे है। उन्हें चाहिए कि वे मास्क लगाए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करें, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, समय-समय पर हाथ धोते रहे सैनिटाइज का उपयोग करें। ताकि कोरोना संक्रमण से बचे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!