आष्टा। 60 करोड़ की लागत से बनने वाले खाचरौद सिद्दिकगंज धुराडा मार्ग का भूमिपूजन होने के बाद भी ठेकेदार द्वारा उक्त 22 किमी लम्बे मार्ग का 5 माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही करने,बार बार विधायक को भरोसा देने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही करने पर ग्रामीणों के सब्र की सीमा आज खत्म हो गई। आज इस मार्ग से जुड़े कई ग्राम के युवाओं हल्लाबोल आंदोलन शुरू किया। आज कई ग्रामो के युवा सैकड़ो हस्ताक्षर से युक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौपा। जिसमे 9 जून तक भी अगर कार्य शुरू नही हुआ तो सभी ग्रामो के पीड़ित ग्रामीण 10 जून को खाचरौद में जमा हो कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
उसके बाद चक्काजाम ग्राम बन्द आदि कार्यक्रमो की रूपरेखा तैयार की है। ज्ञापन सौपने आये हल्लाबोल आंदोलन के युवा दीपकसिंह ठाकुर ने बताया की इस क्षेत्र के 40 50 ग्रामो के लोग उक्त रोड की दयनीय हालत से परेशान हो चुके है,15 साल से बाद अब उम्मीद जागी थी,लेकिन भूमिपूजन के 5 माह बाद भी कार्य शुरू नही हुआ। ग्रामीणों ने विधायक,कलेक्टर,एसडीएम सहित सभी को समस्या से अवगत कराया पर कोई हल नही निकला, अब आंदोलन ही एक मात्र विकल्प बचा है,जो आज से शुरू कर दिया है।
इनका कहना है:-आज ग्रामीण क्षेत्र के युवकों ने खाचरौद-सिद्दिकगंज मार्ग निर्माण कार्य शुरू नही होने पर ज्ञापन दिया है, उक्त रोड का टेंडर प्रक्रिया,भूमिपूजन हो चुका है,कुछ वित्तीय समस्या है,जो शासन स्तर का मामला है,फिर भी इसको लेकर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करेंगे- विजय कुमार मंडलोई एसडीएम आष्टा