आष्टा। आष्टा के युवा व्यवसायी मोबाइल का व्यापार करने वाले व्यापारी एवं मोबाइल व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज पोरवाल का लम्बे समय से सपना था कि आष्टा में महासंघ का गठन हो,लेकिन वे इस सपने को साकार होने के पहले ही स्वर्गवासी हो गये। आज आष्टा के करीब 24 व्यापारी संस्थाओं के अध्यक्षों की उपस्तिथि में गीतांजली गार्डन में स्वर्गीय श्री मनोज पोरवाल को सामूहिक श्रद्धांजलि दी गई। पिछले दिनों कुछ एसोशिएशन के अध्यक्षों की बैठक में रूपेश राठौर को महासंघ का अध्यक्ष चुन लिया गया था। आज लंबी चर्चा के बाद सभी उपस्तिथ व्यापारी संगठनों ने रूपेश राठौर को महासंघ का अध्यक्ष मनोनीत किया। व्यापार महासंघ के संयोजक गोलू सोनी,नरेंद्र कुशवाह,पंकज राठी,देवानन्द भोजवानी ने बताया की
आज पुनः बैठक में रूपेश राठौर को 1 साल के लिये सभी उपस्तिथ व्यापारी संघो के अध्यक्षो सदस्यों ने रूपेश राठौर को व्यापार महासंघ का अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया है। संयोजकों ने बताया की महासंघ में प्रत्येक एसोसिएशन से 6 सदस्य भेजे जायेंगे जो महासंघ के सदस्य उस संगठन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल रहेंगे। बैठक में पहुचे अन्य व्यापारी संघो के अध्यक्षों, सदस्यों ने खुल कर विचारों का आदान प्रदान किया।
आज जारी विज्ञप्ति अनुसार इस अवसर पर बैठक में व्यापार महासंघ के संयोजक गणेश सोनी (गोलू), नरेन्द्र कुशवाह, पंकज राठी, देवानन्द भोजवानी और सभी व्यापार संघ के अतुल शर्मा, मनोज सुपर, बाबू ताम्रकार, पल्लव प्रगति, दीपक जैन, संदीप सोनी, पंकज नाकोड़ा, दिनेश सहारा, जुबेर राईन, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, आदेश शर्मा, मुकेश गुलवानी, प्रकाश चौरसिया, रोहित सेन, नितीन महांकाल आदि उपस्तिथ रहे। अंत मे आभार होटल व्यापारी ऐसोसिऐशन के अध्यक्ष आदेश शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।