आष्टा। 10-15 साल से आष्टा अनुविभाग के सिद्दिकगंज थाना क्षेत्र में आने वाला खाचरौद-सिद्दिकगंज-धुराडा मार्ग जो करीब 22 किमी लम्बा है,जिसके निर्माण को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो जाने ठेकेदार तय होने,मार्ग निर्माण को लेकर 8 जनवरी 2021 को आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय के कर कमलों से भूमिपूजन भी सम्पन्न होने के
आज पूरे 5 माह पूर्ण होने के बाद भी दबंग ठेकेदार की इतनी दबंगाई है कि 5 माह बाद भी जिसका भूमिपूजन विधायक जिला अध्यक्ष कर चुके उसके बाद भी दबंग ठेकेदार ने 5 माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही कर आष्टा विधायक की क्षेत्र की जनता में बात खराब करने का दुस्साहस कर रहा है। 5 माह बाद भी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू ना कर एक तरह से ठेकेदार ने शासन,प्रशासन सभी को चुनोती दे दी है।
भूमिपूजन के बाद जब कार्य शुरू नही हुआ तो जनता ने विधायक से जवाब सवाल किये। हर बार विधायक ने नाराज अपने ही नेताओ,अपनी जनता को आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य शुरू होगा,मेरी ठेकेदार से बात हो गई आदि। लेकिन ठेकेदार ने हर बार विधायक की बात जनता के सामने खराब की।
पिछले दिनों विधायक मालवीय ने जनपद में आयोजित पत्रकार वार्ता में घोषणा की थी कि अगर ठेकेदार ने 1 जून तक कार्य शुरू नही किया तो में खुद ठेकेदार के खिलाफ 2 जून को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराऊंगा। ठेकेदार कितना दबंग होगा इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि उस पर विधायक की इस चेतावनी का भी कोई असर नही हुआ,ओर वो ही हुआ 2 जून को ठेकेदार ने विधायक को जो भरोसा दिया था,उस पर वो खरा नही उतरा और कार्य भी शुरू नही किया।
इसके बाद कलेक्टर के दौरे के दौरान भी आष्टा एवं सिद्दिकगंज में संवाद के दौरान यह मामला फिर उठा तब फिर विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि उनकी ठेकेदार से चर्चा हुई है,उसने 2 दिन का ओर समय मांगा है। नवागत कलेक्टर तो सिद्दिकगंज से खाचरौद तक भ्रमण के बाद पहुचे ओर रोड की स्तिथि देखी थी। आश्वासन के वो दो दिन भी बीत गये। इधर इस मार्ग से जुड़े करीब 10 से 15 ग्रामो के युवकों ने हल्लाबोल कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया है।
ग्राम खाचरौद,बापचा,जसमत,सिद्दिकगंज, धुराडा,सुशील नगर सहित कई ग्रामो के युवकों ने एक हल्लाबोल टोली बनाई है,जो रोजाना ग्राम ग्राम पहुच युवाओं को जोड़ रही है,एसडीएम को दिये जाने वाले ज्ञापन पर हस्ताक्षर करा रहे है,उक्त ज्ञापन एसडीएम को सौप कर अनिश्चितकालीन हल्लाबोल आंदोलन शुरू करेंगे,सबसे पहले खबर है इस मार्ग से जुड़े सभी ग्राम के युवक खाचरौद में चक्काजाम कर हल्लाबोल आंदोलन की शुरुआत करेंगे। खबर है,हल्लाबोल युवकों की टोली ने आंदोलन की रूपरेखा भी बना ली है।
स्मरण रहे करीब 15 साल से 22 किमी के इस खत्म हो चुके रोड निर्माण का जोभी सरकार आई उसने,जो विधायक रहे उन्होंने जनता को मात्र आश्वासन ही दिया है। इस बार उक्त मार्ग जो की करीब 60 करोड़ की लागत से बनना है का आष्टा विधायक रघुनाथसिंह मालवीय ने 8 जनवरी को भूमिपूजन तो कर दिया लेकिन ठेकेदार ने 5 माह बाद भी निर्माण कार्य शुरू नही किया है,जो बड़ी नारजी का कारण बन गया है।