आष्टा। 15 अप्रैल से कोरोना संक्रमण की आई दूसरी लहर के प्रकोप से नागरिको को सुरक्षित रखने,आष्टा को कोरोना के कहर से बचाने के लिये कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था,जो धीरे धीरे आगे बढ़ाना पड़ा था। अब जैसे जैसे कोरोना मरीजो की पाजिटिविटी घटती गई शासन के निर्देशों पर प्रशासन जिले में धीरे धीरे छूट देता गया,बढ़ाता गया।
2 जून को कुछ बंदिशों के साथ जिले को अनलॉक किया गया। अनलॉक के तीन दिन बाद पुनः जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने समीक्षा की,अच्छे परिणाम सामने आने पर घोषणा की गई कि 7 जून से सभी दुकाने,बाजार प्रातः 6 से रात 8 तक खुलेंगे। अब केवल शुक्रवार रात 10 से सोमवार प्रातः 6 बजे तक जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। अनलॉक के आज प्रथम दिन सभी बाजार दुकाने खुली,करीब 50 दिन बाद बाजार में चहल पहल नजर आई मंडी में भी आज भारी आवक रही।
बाजार में ग्राहकी भी रही। लेकिन व्यापारियों नागरिको को सुरक्षा,सतर्कता रखना होगी। आज अनलॉक होते ही नगर भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर भीड़ भी नजर आई,कई लोग मास्क लगाये नही थे,ये सब लापरवाही कही फिर भारी ना पड़ जाये इसको लेकर सभी को अपनी जिम्मेदारी समझ कर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से खुद को भी पालन करना होगा,आने वाले ग्राहकों से भी गाइडलाइन का पालन कराना होगा।
आज एसडीएम की ओर से भी नगर में मुनादी कराई गई है की, सभी मास्क लगाये,दुकानदार उन ग्राहकों को सामान ना दे जो बिना मास्क के सामान खरीदने आये हो। दुकानों के सामने गोले बनाये,दो गज की दूरी का सभी पालन करे,सेनेटाइज की व्यवस्था रखे। आज अनाज मंडी में भारी आवक के कारण भारी भीड़ भी रही,किसान बिना मास्क के भी नजर आये। मंडी सचिव को इस मामले में गम्भीरता बरतना होगी।