
सीहोर। सीहोर जिले में 1 जून से अनलॉक आदेश लागू होने के बाद उसके पालन,कोरोना पाजिटिविटी की दर, आदि की समीक्षा के लिये आज सीहोर जिला कोविड प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग दोपहर 2 बजे सीहोर पहुचेंगे, वे यहा जिला पंचायत में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

1 जून को अनलॉक में जो जो छूट देकर खोला गया था,उसके क्या परिणाम सामने आये, कोरोना केश की क्या स्तिथि रही,अब क्या क्या छूट देकर नये व्यापार की दुकानें जैसे सराफा,बर्तन,कपड़ा,रेडिमेड, शू स्टोर्स,जनरल स्टोर्स,चाय पान दुकानें, स्टेशनरी दुकानें व अन्य बन्द अन्य प्रकार की दुकानों को क्या खोल सकते है आदि की समीक्षा कर निर्णय लिये जाएंगे।

आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगी। आज दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में सीहोर जिला कोविड प्रभारी श्री विश्वास सारंग की अध्यक्षता में उक्त बैठक आयोजित की गई है। 1 जून से अनलॉक के बाद जिले की स्तिथि में सुधार के साथ बाजारों में भीड़ भाड़ नजर नही आई है,धीरे धीरे सब कुछ पटरी पर आता नजर आ रहा है,जो संकट में अच्छे संकेत है। आज जो बन्द है,उसको भी छूट मिलने की उम्मीद है.!
