सीहोर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 28 मई को सीहोर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज 28 मई को प्रात:10:40 बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे सीहोर पहुंचेंगे।
वे यहाँ जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में होंगे शामिल। इसके पश्चात श्री चौहान दोपहर 01:15 बजे सीहोर से हेलीकाप्टर द्वारा रायसेन के लिए रवाना होंगे।
“मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 मई को सीहोर के पथ विक्रेता रजत सेन से वीडियो कांफेंस के माध्यम से करेंगे बात”
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज 28 मई को शाम चार बजे सीहोर के पथ विक्रेता से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम के बात करेंगे। सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने बताया कि ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अन्तर्गत मुख्यमंत्री 28 मई को शाम चार बजे अनुदान राशि वल्लभ भवन भोपाल से वर्चुअल वीडियो काफ्रेंसिग के माध्यम से पथ विक्रेता योजना से लाभ प्राप्त करने वाले जिले के ग्राम चितोड़िया वन निवासी रजत सेन से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि रजत सेन ने पंजाब नेशनल बैंक नापलाखेड़ी बैंक से 10 हजार रुपये ब्याज मुक्त ऋण लेकर ग्राम नापलाखेड़ी में चाय समोसे की दुकान खोली है। पिछले साल कोरोना के चलते उनकी दुकान बंद हो गई थी एवं योजना से लाभ पाकर फिर से चाय समोसे की दुकान शुरु की है।