सीहोर ।18 प्लस के टीकाकरण के लिए 27 मई को प्रातः 8 बजे ऑनलाईन बुकिंग ओपन होगी। यह ऑनलाईन बुकिंग 27 मई को ही आयोजित टीकाकरण सत्र के लिए सुबह 8 बजे से होगी। 18 प्लस के टीकाकरण के लिए 27 मई को आयोजित कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन प्रातः 9 बजे से होगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एम.के.चंदेल ने जानकारी दी कि 27 मई को 18 प्लस का टीकाकरण 18 से 44 आयु वर्ग वालों का सीहोर विकासखंड अन्तर्गत शहरी क्षेत्र का टीकाकरण भोपाल नाका स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज के सेशन ए, बी, सी, डी एवं एक्सीलेंस स्कूल में,
आष्टा अन्तर्गत एक्सीलेंस स्कूल आष्टा एवं हायर सेकेंडरी स्कूल जावर में, श्यामपुर अन्तर्गत में पंचायत भवन बिलकिसगंज एवं शासकीय मिडिल स्कूल श्यामपुर में, इछावर में एक्सीलेंस स्कूल में, बुधनी में एक्सीलेंस स्कूल बुधनी, नसरुल्लागंज में नगर परिषद नसरुल्लागंज एवं हायर सेकेंडरी स्कूल लाड़कुई में आयोजित टीकाकरण केन्द्र के लिए ऑनलाईन बुकिंग की जा सकेंगी।