Spread the love

सीहोर। नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर को कार्यभार ग्रहण किये अभी एक सप्ताह भी नही बीता है,लेकिन चंद दिनों में ही शायद उन्होंने सफलता की गाइड पढ़ ली है। कार्यभार ग्रहण करने के बाद सभी अनुविभागो के अधिकारियों की बैठक लेकर अपना वो संदेश उन्होंने सभी ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को एक लाइन के संदेश में दे दिया था।

नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने प्रथन बैठक को किया सम्बोधित

उक्त बैठक में उन्होंने सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को कहा था की “सभी एसडीएम को अपने अनुविभाग की सम्पूर्ण जानकारी हो” संदेश एक को था,लेकिन समझने वाले को इशारा काफी होता है,अब सभी एसडीएम को उनके ब्लाक की एक ही विभाग की नही, सभी विभागों की सभी तरह की जानकारियों से अपडेट रहना होगा। वे अपडेट कब होंगे,जब अन्य सभी विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी अपने अपने विभागों की सभी जानकारियों से अपडेट होगे, तो ही वे एसडीएम को अपने विभाग की जानकारी से अपडेट कराएंगे।

जिले के कई वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने वाले श्री ठाकुर बने पहले कलेक्टर

सभी अन्य विभागों के अधिकारी अपने अपने विभागों की ग्राउंड जीरो तक की जानकारियों से कब अपडेट होंगे,जब वे ग्राउंड जीरो अर्थात ग्रामो तक पहुचेंगे। जब अधिकारी से लेकर ग्रामो में पदस्थ कर्मचारी ग्राउंड जीरो तक पहुचेंगे तो निश्चित मानो यही सबके लिये सफलता की कुंजी है,जो सब को परीक्षा में पास होने के लिये जरूरी है। इस दिये संदेश का हम एक ओर अर्थ निकाल सकते है कि अब मुख्यालय पर अपने अपने विभाग के एसी, कूलर के कमरों में ही बैठ कर ग्राउंड जीरो की प्रोग्रेस रिपोर्ट तैयार नही होगी,अब ग्रामो तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट, ग्रामो तक पहुच कर ही तैयार होगी,मतलब अगर नवागत कलेक्टर का दिया पहला संदेश धरातल पर उतर गया तो निश्चित उम्मीद कर सकते है की अब गांव,गरीब,किसान,पीड़ित,शोषित,दुखी के अच्छे दिन आने वाले है। उनके अच्छे दिन आयेंगे या नही ये आने वाले समय पर समीक्षा का विषय है।
नवागत कलेक्टर श्री ठाकुर का यह तो अपने उन हाथ पैरों को चुस्त दुरुस्त करने का सराहनीय निर्णय है,जो ग्राम ग्राम तक फैले प्रशासन की अंतिम कड़ी ग्राम कोटवार के रूप में ग्रामो तक पदस्थ,कार्यरत है।

आष्टा हैडलाइन की अपील,”जहा भी जाये-मास्क जरूर लगाये”


नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने कल एक ओर सीहोर के इतिहास में सम्भवता किसी कलेक्टर द्वारा लिया पहला निर्णय है,की उन्होंने स्वयं आगे आ कर जिले के सक्रिय सोशल मीडिया(वॉट्सअप) संसार से जुड़ने का निर्णय लिया और पीआरओ के माध्यम से जिले के चुनिंदा सभी चाहे वो प्रेस के हो,सामाजिक हो,समाचारों के हो आदि सक्रिय ग्रुप में आगे आ कर कलेक्टर श्री ठाकुर का नम्बर प्राप्त हुए और वे आज के इस समय के सूचना के क्षेत्र में सबसे तेजी से कार्य कर रहे सोशल मीडिया से जुड़ गये है। इसके पहले कई कलेक्टर आये लेकिन उन्होंने तेजी से सूचना के क्षेत्र में बढ़ते सोशल मीडिया से जुड़ना तो दूर की बात थी,वे पूरी तरह से कभी जिले की प्रेस से मुख़ातिफ नही हुए,जब प्रेस से ही नही मिले तो जनता से मिलना,उनकी सुनना तो कोसो दूर की बात थी।

यही कारण रहा की जो पब्लिक-प्रेस से दूरी बना कर चला वे सफलता के वो झंडे अपने कार्यकाल में नही गाढ़ पाये,वही जो जिले का मुखिया पब्लिक प्रेस से जुड़ा वो भले आज सीहोर के मुखिया ना हो लेकिन सीहोर जिले की जनता के दिलो में तो आज भी है। उम्मीद करते है नवागत कलेक्टर जन से जुड़ेंगे,जन की सुनेंगे,जन की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे। सोशल मीडिया से जुड़ने से नवागत कलेक्टर को पूरे जिले की ग्राउंड रिपोर्ट से रूबरू होने का बड़ा अवसर भी मिलेगा। सोशल मीडिया से जुड़ने पर उन्हें वो जानकारियां भी मिल जाया करेगी,जो उन्हें अपने आंख ओर कान नही बताएंगे।
आदरणीय कलेक्टर साहब आपके दोनों निर्णय आपके कार्यकाल में आपके लिये सफलता से शिखर तक पहुचने की कुंजी साबित हो आष्टा हैडलाइन यही शुभ इच्छा व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!