Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं शासन द्वारा जारी गाइड लाईन तथा आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर सीहोर जिले के विभिन्न थाना पुलिस ने 188 भादवि. के 21 मामले कायम किये हैं।


“अवैध शराब जप्त”
थाना पार्वती पुलिस ने निपानिया कलां से अवैध रूप से 05 लीटर कच्ची महुआ शराब रखे पाये जाने पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर 34 आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।”जुआरियों के विरूद्ध कार्यवाही”


थाना इछावर पुलिस ने अवैध रूप से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर 06 आरोपियों को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1570/- नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही की है ।थाना जावर पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्यवाही करते हुये क्रमशः 4 एवं 4 जुआरियों को अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर गिरफतार कर क्रमशः 1350 एवं 1520/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट एवं 188 भादवि. के तहत कार्यवाही की हैं।

“अलग-अलग कारणों से दो की मौत”
थाना शाहगंज अन्तर्गत ग्राम रमपुरा निवासी 32 वर्षीय सविता पति सुरेश चौहान को आग से जलने के कारण मौत हो गई । सूचना पर शाहगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की हैं ।

थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत दुर्गा नायक टप्पर थाना नसरूल्लागंज निवासी पवन पिता रूप सिंह बारेला 10 साल ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!