आष्टा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इशारे पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ पर एफ आई आर दर्ज होने से कांग्रेस तिलमिला गई है।
आज कांग्रेस के दो नेता हरपाल ठाकुर,जगदीश चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।AICC सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि कमलनाथ ने तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से यह मांग की कि आप की सरकार जो आंकड़े 7555 प्रदेश में करोना से मरने वाले के दे रहे हैं वह फर्जी है वास्तविकता में प्रदेश में इस महामारी के दौरान एक लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है इसलिए आप सही आंकड़े सामने रखकर पीड़ित परिवार को 5 लाख प्रति परिवार की आर्थिक सहायता दी जाये एवं उसके परिवार के बच्चों को निशुल्क शिक्षा की गारंटी दीजिए और इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि पिछले वर्ष तक हम इस करोना को चाइनीस कहते थे पर इस बार भारत सरकार की लापरवाही के कारण पूरे विश्व में इंडियन करोना वेरिएंट लोग कहने लगे यह हमारे लिए शर्मनाक बात है इससे बौखला कर सरकार के इशारे पर उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवा दी ये।
वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता जगदीश चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा नेताओं से जनता के सामने कोरोना से मृत्यु का सही आंकड़ा प्रस्तुत करने की मांग की है।
जगदीश चौहान ने अपने बयान में कहा की सरकार के 1 वर्ष बीतने के बाद भी शिवराजसिंह चौहान की सरकार ने कोरोना के बचाव के लिए कोई ठोस कदम के रूप में ओक्सीजन प्लांट, हॉस्पिटल में बेड, दवाईयां रेमडेशिवर इंजेक्शन, आदि की व्यवस्था नहीं कर पाए। जिस कारण कोरोना से कई लोगो की मृत्यु हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मृतक परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता देने की मांग पूरी तरह उचित है एवं सरकार कोरोना से हुई मृत्यु के सही आंकड़े जनता के सामने पेश करने की मांग पर झूठी मनगढ़ एफ आई आर दर्ज कराई जिसकी कड़े शब्दों में निंदा कर मांग करते है की कमलनाथ के खिलाफ झूठी दर्ज FIR को शिवराज सरकार अविलंब वापस ले।