Spread the love

सीहोर। कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए नवागत कलेक्टर श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने बुधनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में वार्डों में घूमकर उपचार के लिए भर्ती मरीजों के हालचाल जाने।

साथ ही उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों से दवाईयों की उपलब्धता, स्टोर रुम आदि की जानकारी लेते हुए मरीजों को त्वरित उपचार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीज एवं उनके परिजन किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों एवं संभावित संक्रमित व्यक्ति का तुरंत चैकअप कर त्वरित इलाज किया जाए। जिससे कि कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना न रहे। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, एसडीएम, सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारी उपस्तिथ थे।


अभी-अभी….

“मुख्यमंत्री बुधनी से होशंगाबाद के लिये हुए रवाना”

मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान स्टेट हेंगर भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर ट्राइडेंट हेलीपेड बुधनी पहुचे,बुधनी से कार द्वारा होशंगाबाद के लिये रवाना हुए वे होशंगाबाद में नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों की कोविड नियंत्रण की वीसी द्वारा समीक्षा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!