Spread the love

सीहोर । नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर ने आज शाम सीहोर पहुच कर अपना कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्टर श्री ठाकुर कल प्रातः 10 बजे सीहोर जिले में कोविड-19 की स्तिथि को लेकर समीक्षा करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नवागत कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली इस प्रथम बैठक में जिले के अधिकारियों के साथ सभी अनुविभाग से अनुविभाग के एसडीएम,जनपद के सीईओ,तहसीलदार एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को बुलाया गया है।

नवागत कलेक्टर श्री चंद्रमोहन ठाकुर सीहोर

बैठक में कोरोना की स्तिथि को लेकर समीक्षा होगी। सीहोर जिले के सभी ब्लाकों,ग्रामो,नगरीय क्षेत्रों में कोरोना की क्या स्तिथि है,गाइडलाइन का किस स्तर तक पालन कराया जा रहा है,उसके क्या परिणाम आये है,ब्लॉक में कोरोना की पाजिटिविटी दर क्या है,जैसे कई मुद्दों पर चर्चा सम्भावित है। दो दिन पूर्व मप्र के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने इंदौर में कहा था,आने वाले दस दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। अंदाजा लगाया जा रहा है की इसके तहत जिला प्रशासन जिले में लागू कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का पालन कराने जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने कोई सख्त कदम के साथ,ठोस निर्णय भी कल की बैठक में लिये जा सकते है.!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!