आष्टा। रात्रि में आष्टा अनुविभाग के पार्वती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा शुजालपुर रोड एवं आष्टा इंदौर रोड पर दो वाहन दुर्घटनाओं में 4 लोगों के घायल होने की सूचना। पार्वती थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार रात्रि में आष्टा शुजालपुर रोड पर काजी खेड़ी जोड़ के पास कालापीपल से आष्टा की ओर आ रही एक क्रूजर वाहन पलटी खा गया जिसमें सवार बसंती बाई, लक्ष्मी, नितेश निवासी इंदौर घायल हो गए।
क्रूजर वाहन क्रमांक एमपी 10 BA 4497 जो कि कालापीपल से आष्टा की ओर आ रही थी पलटी खा गई। पार्वती थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में दूसरी वाहन दुर्घटना में एक कार क्रमांक एमपी 04 सीटी 0398 पलटी खा गई।
ये वाहन कैसे पलटा इसका कारण अज्ञात बताया जा रहा है। इस वाहन में सवार सतीश मालवीय को मामूली चोट आई है। दोनों घटनाओं की सूचना मिलने पर एवं पार्वती थाना पुलिस एवं 100 डायल मौके पर पहुंची ।
दुर्घटना में घायल सभी घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया। इस संबंध में काजीखेड़ी जोड़ पर घटी दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है,इंदौर रोड वाली घटना में अभी कोई मामला दर्ज नही हुआ है। काजीखेड़ी जोड़ पर घटी घटना में सभी घायल आष्टा अस्पताल में भर्ती है।