सीहोर। जिले की औद्योगिक संस्था में बारह युतियों को रोजगार मिल गया है। रोजगार पाकर युवतियाँ के साथ ही उनके माता-पिता भी खुश हैं। युवतियों के माता-पिता का कहना है कि बेटियां परिवार का सहारा बन गयी हैं। इन युवतियों को रोजगार दिलाने में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की महत्वूर्ण भूमिका रही।
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से डीडीयूजीकेवाई योजना अन्तर्गत जिले के विभिन्न गांवों की 12 युवतियों को तीन माह का प्रशिक्षण दिलाया। इन सभी युवतियों ने मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के उपरान्त इन्हें 18 हजार रुपये के मासिक वेतन पर ट्रांईडेन्ट कंपनी बुदनी में नौकरी मिल गई। रोजगार पाने वाली युवतियों में नीता, नीतू, कविता, पूजा, बसकन्या, भावना, रिंकू, सीमा, टीना तथा लक्ष्मी शामिल है।
इन सभी ने कहा कि वे पूरी लगन और मेहनत से अपना काम करेंगी। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हए कहा कि हमें प्रशिक्षण और मार्ग दर्शन नहीं मिलता तो यह नौकरी मिलना मुश्किल था। उल्लेखनीय है कि जिले के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उलब्ध कराने के लिये कलेटर श्री अजय गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार मेले आयोजित करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं।