सीहोर। 24 घंटे के दौरान जिले में 119 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। सीहोर शहरी क्षेत्र से 26 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं। जो शीतल विहार, डीडी स्टेट, गंज बजरिया, अवधपुरी, दशहरा वाला बाग, जमोनिया बाड़ी कस्बा, वैशाली नगर, चाण्क्यपुरी, नेहरु कॉलोनी, गंज, सिंधी कॉलोनी, देवनगर, इंदौर नाका, भोपाल नाका, इंद्रानगर के निवासी हैं। नसरुल्लागंज क्षेत्र से 17 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बड़नगर, बाईबोड़ी, सतराना, बालागांव, सेमलादांगी, पटरानी, गोपालपुर, इमलाड़ा, दिगवाड़, बोरखेड़ा, रिछाड़िया, आईटीआई नसरुल्लागंज के निवासी हैं।
इछावर क्षेत्र अन्तर्गत 14 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति ब्रिजिशनगर, आमलानवाबाद, भाउखेड़ी, वीरपुर डेम, खेरी, रामनगर, गुराड़ी, इछावर के वार्ड नंबर 12, 14, खमलाए, ढाबलाराय, नीलबड़ के निवासी है। श्यामपुर क्षेत्र से 16 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति चैनपुरा, श्यामपुर, मोगराराम, आमलापुरा, पीपलिया मीरा, मुलानी, फूल मोगरा, दोराहा, नापलाखेड़ी, धाईखेड़ा, निपानिया, जमोनिया, लसरुड़िया परिहार के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से 20 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बुधनी वार्ड नंबर 06, 07, 08, गुराड़िया, रेहटी, खेरी सिलेगना, सतराना, बकतरा, नांदनेर, रिझाड़िया, नानवेट, जोनतला, होलीपुरा, शाहगंज, जहाजपुरा, न्यू कॉलोनी, बड़ा सिलेगना के निवासी हैं। आष्टा क्षेत्र से 26 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो खोखरी, अबदुलापुरा, बागेर, लौरासकला, अलीपुर, अमीरपुर, निपानिया कला, वापचा बरामद, साई कॉलोनी, अरनियाकला, चौपाटी, सुभाषनगर, बनखेड़ी, खाचरोद, अदालत रोड़, इंद्राकॉलोनी, मयूर कॉलोनी, टिटोरिया, मुकाती कॉलोनी, मालवीय नगर, भौंरा बाकल, अरनिया जोहरी, मोगली, अरनिया राम के निवासी हैं।
जिला चिकित्सालय स्थित कोविड-19 डीसीएचसी में उपचार हेतु भर्ती एक संक्रमित महिला की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मृत्कों की कुल संख्या 115 हो गई है।
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 9300 है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव 862 हैं। आज 150 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 8323 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 115 है ।
आज 1875 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 273, श्यामपुर से 325, विकासखंड नसरुल्लागंज से 250, आष्टा से 430 एवं बुदनी विकासखंड से 380 तथा इछावर से 217 सेंपल लिये गए हैं। अभी तक कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 117516 हैं जिनमें से 106270 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 654 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1875 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।