आष्टा। रात्रि में आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम भंवरा में अज्ञात आसामाजिक तत्वों ने ग्राम के इलाही माता मंदिर परिसर में लगे बैंक का एटीएम तोड़ दिया तथा मन्दिर के बहार प्रांगण में रखी एक जैन प्रतिमा को भी रात्रि में आसामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया।
प्रातः मन्दिर के पुजारी ने एवं पहुचे ग्रामीणों ने जब यह घटना देखी तब ग्रामीण जन जमा हुए,आष्टा पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी,सूचना मिलते ही आष्टा एसडीओपी मोहन सारवान,टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन,जावर टीआई मदन इवने टीम के साथ मौके पर पहुचे,ग्रामीणों से चर्चा की,घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
मन्दिर में सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे में रात्रि करीब 12.30 बजे दो युवक आते हुए कैमरे में कैद हुए है। बाजार में मन्दिर से लगा एक एटीएम में भी रात्रि में अज्ञात चोरो ने तोड़फोड़ की है,एटीएम से क्या रुपये चोरी हुए है या नही इसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
एसडीओपी श्री मोहन सारवान ने इस प्रतिनिधि को चर्चा में बताया की मौके पर पहुचा हु,ग्रामीणों आदि से चर्चा कर जानकारी ले रहा हु। ग्रामीणों ने बताया हमे शंका है ये काम शराब का नशा करने वालो का हो सकता है।
ग्राम में कच्ची शराब बिक्री की भी चर्चा है। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने भंवरा के माताजी के मंदिर में पूर्व में हुई चोरी,बाइक चोरी,मार्बल चोरी,के आरोपी भी अभी तक नही पकड़ाने पर नाराजी व्यक्त की है।