आष्टा। सभी के सामूहिक प्रयासों, कड़ी मेहनत,दिन रात की कई सख्ती के जब आज कोरोना को लेकर कुछ अच्छे परिणाम नजर आने लगे तब आज जिला सहकारी बैंक के बहार ग्राहकों की दिखी भारी भीड़ ने चिंता में डाल दिया कि कही इतने दिनों की कड़ी मेहनत पर ऐसी भीड़ पानी ना फेर दे।
आज सुबाह से ही बुधवारा स्तिथ जिला सहकारी बैंक के बहार बैंक से पैसे निकालने,जमा करने वालो की भारी भीड़ जमा है,भीड़ इतनी की बैंक के सामने सुबाह से जाम की स्तिथि बनी हुई है। भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ी वही कई लोग मास्क भी नही लगाये हुए थे।
लगातार कोरोना कर्फ्यू की गाइडलाइन का सख्ती से प्रशासन पुलिस ने पालन करा कर कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास किये,उसमे सफलता भी मिली आष्टा क्षेत्र में पाजिटिविटी भी कम हुई। लेकिन अगर इस ही तरह की भीड़ जमा हुई,ऐसे ही नजारे देखने को मिले तो किये गये प्रयासों को गहरा धक्का लग सकता है। यही हाल नगर ग्रामीण की कई बैंक के है।
प्रशासन को चाहिए कि ऐसी कोई योजना,गाइडलाइन बैंकों की तय हो कि बैंकों में भीड़ जमा ना हो,ओर ग्राहकों का कार्य भी ना रुके।