सीहोर। एक सखा सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक श्री शुभम विद्याशिवचरण चौरसिया ने सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री एसएस चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव को कोविड-19 मैं फ्रंट लाइन पर तैनात पुलिसकर्मियों एवं सभी थानों पर स्टीम मशीन का निरंतर उपयोग हेतु 20 स्टीम मशीन प्रदान की।
फाउंडेशन की मुख्य सदस्य एवं चिकित्सा क्षेत्र मैं पदस्थ सुश्री प्रतिभा वाईकर ने बताया कि करोना कि इस भीषण महामारी मैं सतर्कता बेहद जरूरी है
हमारे पुलिसकर्मी जो दिन-रात कड़ी धूप में अपनी ड्यूटी में तैनात है उन सभी के लिए स्टीम मशीन कुछ हद तक बेहद कारगर साबित होगी। संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री विकास महाजन ने ग्राउंड लेवल पर कार्य कर रहे सभी कोरोना वायरस का धन्यवाद किया।
सीहोर पुलिस अधीक्षक श्री एसएस चौहान ने वैष्विक आपदा की इस विषम घड़ी में सहयोग के लिए श्री शुभम विद्याशिवचरण चौरसिया एवं उनकी टीम एक सखा को विभाग की ओर से धन्यवाद दिया।