आष्टा। आष्टा अनुविभाग जे जावर में यूबीएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल बिना अनुमति के संचालित हो रहा था, जिसे प्रशासन ने सोमवार की शाम को कुछ मरीज साधारण बीमारी के भर्ती थे ,उन्हें सरकारी अस्पताल में भेजकर अस्पताल बंद करा दिया था। आज मंगलवार की सुबह एसडीएम ने पुनः स्पष्ट निर्देश दिए कि जब तक विधिवत अनुमति उक्त हॉस्पिटल के संचालन की नहीं मिलती है ,जब तक हॉस्पिटल को चालू नहीं किया जाए । उक्त निर्देश का पालन कराने के लिए नायब तहसीलदार शेखर चौधरी उक्त हॉस्पिटल पर पहुंचे और एसडीएम के द्वारा दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए कहा कि अब हॉस्पिटल को अगर बिना अनुमति के प्रारंभ किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विदित रहे कि जावर के सरकारी अस्पताल के प्रमुख डॉ अमित माथुर ने करीब 15 दिन पहले यूबीएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को विधिवत पत्र भेजा था ,लेकिन इस संबंध में वहां से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं हुए और यह हॉस्पिटल बिना अनुमति के ही करीब 1 माह से चल रहा था।। सोमवार 3 मई को एसडीएम विजय मंडलोई को इस हॉस्पिटल के संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले बिना अनुमति के संचालित हो रहे हॉस्पिटल पर नायब तहसीलदार शेखर चौधरी को भेजा था। इस संबंध में एसडीएम विजय मंडलोई ने बताया कि यूबीएम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बिना अनुमति के ही संचालित हो रहा है । शिकायत मिलने पर नायब तहसीलदार शेखर चौधरी को भेजकर जांच कराई थी और इस हॉस्पिटल को अनुमति जब तक नहीं मिलती इसे प्रारंभ नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं ।
जिसका पालन मंगलवार को नायब तहसीलदार श्री चौधरी ने वहां पर पहुंचकर उपस्थित डॉक्टर अजय कुमार केवट निवासी भोपाल को निर्देशित किया कि इस हॉस्पिटल के मालिक को अवगत करा दें कि बिना अनुमति के हॉस्पिटल का संचालन नहीं करें ,अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। अब यहा ये बड़ी जांच का भी विषय है कि बिना रजिस्ट्रेशन के इतने दिनों से ये अस्पताल किसके संरक्षण में किसके आशीर्वाद से चल रहा था.? क्या स्वास्थ विभाग इसकी भी जांच करेगा,जो जिम्मेदार ओर दोषी होगा क्या उस पर कार्यवाही होगी.! इस मामले में अभी तक अस्पताल संचालक का कोई बयान प्रेस को नही मिला है,उनके बयान का भी इंतजार है।
क्या कहना है इनका:-जावर में बिना रजिस्ट्रेशन के यूबीएम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालन की जानकारी मिलने पर नायब तहसील जावर शेखर चौधरी को भेजा गया था,अस्पताल को बन्द करवा दिया गया है,इसको लेकर सीएमएचओ को भी जानकारी दी जा रही है। जांच कर वे बताएंगे की मामला क्या है-विजय कुमार मंडलोई एसडीएम आष्टा
इनका कहना है:-एसडीएम सर ने बताया है की जावर में यूबीएम नाम का अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चलने की जानकारी मिलने पर उसे बन्द कराया है,इसकी जानकारी में सीएमएचओ महोदय को अवगत करूंगा,वे क्या निर्णय लेते है-डॉ प्रवीर गुप्ता बीएमओ आष्टा