आष्टा। आज 5 मई को आष्टा अनुविभाग के सभी 21 टीकाकरण केंद्रों पर 45+ के सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन का प्रथम एवम द्वितीय टीका लगाया जायेगा। आज आष्टा को कुल 1650 डोज प्राप्त हुए है,जिसे सिविल अस्पताल आष्टा ने सभी 21 केंद्र में वितरित किये गये है।
बीएमओ डॉ प्रवीर गुप्ता ने ऐसे सभी उन नागरिको से अपील की है की जिनकी उम्र 45+ है,जिन्हें प्रथम या द्वितीय डोज लगना है वे अपने अपने टीकाकरण केंद्र पर प्रातः 9 से शाम 5 बजे तक पहुचे ओर टीका लगवाये। आधार कार्ड जरूर साथ ले जाये। आष्टा में पहले टीका अस्पताल परिसर में लगाया जाता था अब स्थान बदल कर बस स्टैंड के सामने कम्युनिटी हाल में टीके लगाये जा रहे है।