आष्टा । दो तीन दिन से क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने के बाद से प्रशासन पुलिस का सख्त रुख नजर आ रहा है,इसका असर भी अब सड़को पर नजर आ रहा है।
लगाये गये कोरोना कर्फ्यू के दौरान लोगो के बिना कारण के घरो में ना रुक कर सड़को पर तफरी करने निकले लोगो को घरो में ही रहने की समझाइस रोको टोको अभियान के द्वारा सख्ती से दी जा रही है,वाहनों के चालान काट कर लोगो को कहा जा रहा है।
घरो में रहो ये सबके स्वास्थ के लिये जरूरी है। बिना मास्क वालो पर नपा जुर्माना ठोक रही है। आज दोपहर से शाम तक कॉलोनी चौराहा,भोपाल नाका क्षेत्र में
एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,तहसीलदार रघुवीरसिंह मरावी,टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन, सीएमओ नन्दकिशोर पारसानीय,बीआरसी अजबसिंह मेवाड़ा की उपस्तिथि में सख्ती से रोको टोको अभियान चलाया।
पुलिस,ट्राफिक, राजस्व,नपा,के अमले ने काफी कड़क अभियान चलाया, रोका, टोका,समझाया,जुर्माना किया,बस को बनाई आस्थाई जेल में हवा खिलाई ।