आष्टा-किल कोरोना अभियान के तहत नगर में आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,शिक्षक,आशा कार्यकर्ता एंव नगरपालिका के कर्मचारी वार्डों में डोर टू डोर जाकर सर्वे कर रहे है। आज वार्ड नंबर 6 लंगापुरा में सर्वे के दौरान सर्दी,जुकाम,खांसी,बुखार से पीड़ित लोगों से जानकारी लेकर उन्है दवाई के किट दी जा रही दवाई की जानकारी देकर जरूरी जांच हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भेजने का कार्य किया जा रहा है।
घर-घर जांच के लिए जा रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा नागरिकों को कोरोना संबंधी आवशयंक जानकारी देकर बचाव और सुरक्षा की दृष्टि से माक्स लगाने, बार बार हाथ धोने ओर सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत देकर कोरोना की चेन तोड़ने के लिए घरों में ही रहने की सलाह दे रहे हैं। सर्वे टीम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शाइन मेडम,शिक्षक हमीद अंसारी,गबु सोनी,उषा कार्यकर्ता यास्मीन अंसारी,ज़किया अंसारी लगातार वार्ड में घूमकर कोरोना संकमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।