Spread the love

आष्टा। आज जिसने भी यह सुना की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आष्टा के शानदार,दमदार अध्यक्ष,दो बार आष्टा मार्केटिंग के सफल अध्यक्ष रहे ग्राम बमुलिया भाटी निवासी सोभालसिंह भाटी का दुखद निधन हो गया,जिसने भी यह खबर सुनी पढ़ी उन्हें विश्वास ही नही हुआ की कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सोभालसिंह भाटी अब हमारे बीच नही रहे।

आष्टा हैडलाइन परिवार की और से विनम्र “श्रद्धांजलि”

बताया गया की वे कुछ दिनों से आस्वस्थ थे,जिनका जावर जोड़ स्तिथ एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। श्री भाटी कांग्रेस के एक मंजे हुए सहकारी नेता थे,सहकारिता में उनकी अच्छी पेठ थी,यही कारण रहा की वे दो बार कुशल सहकारी राजनीति के कारण आष्टा मार्केटिंग के अध्यक्ष रहे। वे लंबे समय से आष्टा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर कार्य कर रहे थे,लम्बे समय से विपक्ष में होने के कारण उन्होंने अपने नेता पूर्व लोकनिर्माण मंत्री श्री सज्जनसिंह वर्मा के नेतृत्व,उनके मार्गदर्शन में किसानों,गरीबो, मजदूरों, पीड़ितों शोषितों की आवाज बन कर भाजपा सरकार के खिलाफ खूब समय समय पर धरना,प्रदर्शन,आंदोलन,चक्काजाम किये और जितना हो सका लोगो को न्याय दिलाया। श्री भाटी थे तो कांग्रेस के कट्टर,निष्ठावान नेता लेकिन अपने सहज,सरल,सौम्य, मधुर व्यवहार के कारण वे जितने कांग्रेस में पसंद किये जाते थे उतने ही अन्य दलों के नेता भी उन्हें पसंद करते थे।

ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सोभालसिंह भाटी के निधन पर पूर्व लोकनिर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,पूर्व विधायक रंजीतसिंह गुणवान,अजित सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय,जिला कांग्रेस अध्यक्ष वलवीर तोमर,भाजपा के सहकारी नेता देवीसिंह परमार,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल,पूर्व नपा अध्यक्ष कैलाश परमार,डॉ मीना विनीत सिंगी,ललित नागोरी,हरपाल ठाकुर,भैय्या मिया,गुलाबबाई ठाकुर,प्रदीप प्रगति,कृपालसिंह ठाकुर,सहित भाजपा कांग्रेस के अनेकों नेताओ,पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!