आष्टा। सुबाह से मौसम साफ था,कड़ाके की चिलचिलाती धूप के साथ गर्मी का तापमान भी बढ़ा हुआ था। दोपहर बाद धीरे धीरे पश्चिम बंगाल के चुनाव परिणामो की तरह मौसम में बदलाव आया ओर शाम होते होते उधर बंगाल में सभी बादल छट गये और
इधर आष्टा में छाये बादल जम कर बरस गये। कुछ देर बरसे बदलो ने आष्टा नपा की साफ सफाई व्यवस्था की पुरी पोल खोल कर नालियों से निकाल कर सड़को पर ला दी। 15 से 20 मिनिट बेमौसम बरसे बदलो ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया।