Spread the love


 

सीहोर। आज फिर अच्छी खबर आई,आज पिछले 24 घंटे में जितने पॉजिटिव केश मिले उससे ज्यादा पेशेंट ठीक होकर घर लौटे। बीते 24 घण्टे में जिले में 227 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। ये संक्रमित व्यक्ति राजाबाग, इंग्लिशपुरा, इंदौर नाका, बजरंग कॉलोनी, गुलाब विहार, श्री राम कॉलोनी, साईं कॉलोनी, मोती मस्जिद, गंगा आश्रम, पुराना कलेक्टरेट रोड, भोपाल नाका, लोधी मोहल्ला, दुर्गा कॉलोनी, नेहरू कॉलोनी, शीतल विहार, ब्रह्मपुरी के निवासी हैं।

नसरुल्लागंज क्षेत्र से 49 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो मगरिया, नसरुल्लागंज के वार्ड नंबर 15,  12, 05, 02, 01, 07, 08, 13 गोरखपुर, गोपालपुर, छिपानेर, तिलडिया, लाडकुई, टीकामोढ़, नयापुरा रीठबाढ़, लाचौर, बावरी, वसानिया, मकोडिया, निपानिया, सोठिया, रफीकगंज, जयसिंहनगर, नीमनागांव,  खानपुरा, ससली के निवासी हैं। इछावर क्षेत्र अंतर्गत 08 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति भाउंखेड़ी, कालापीपल, इछावर के वार्ड नंबर 14, 12, 11, एसबीआई क्षेत्र के निवासी हैं। श्यामपुर क्षेत्र से 04 व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं संक्रमित व्यक्ति मुंगावली, खजुरिया, दोराहा चौकी क्षेत्र, मंजाखेड़ा के निवासी है। बुधनी क्षेत्र से तो 56 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बुधनी के वार्ड नंबर 01, 03, 02, 08, 09, 04, शाहगंज अस्पताल क्षेत्र, सावल खेड़ा, जहाजपुर, होलीपुरा, टीटीसी बुदनी, वर्धमान कॉलोनी, बकतरा, नांदनेर, चोपड़ा कॉलोनी, रेहटी, मोगरा, शाहपुर, मऊकला, सरदार नगर, बगवाड़ा, बोरी तालपुरा, नेहलाई के निवासी हैं।


आष्टा क्षेत्र से 94 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो रोलागांव, बजरंग नगर, अलीपुर, काछी मोहल्ला, शांतिनगर, बागेर, जगन्नाथपुरी, रॉयल कॉलोनी, बुधवारा, कुमार मोहल्ला, गोपालपुरा, वेद्यनाथपुरा, कुसमानिया, कन्नौद रोड, आदर्श कॉलोनी, सिकंदरबाड़ा, बरखेड़ा, विस्तारियापुरा, जावर, दाताखेड़ा, खजुरिया मेहतवाडा, कुरलीकला, गउखेड़ा कोठरी, सिद्धीकगंज, जसमत, खामखेड़ा, मैना, सेमिनरी रोड, जुम्मापुरा, साईं कॉलोनी, हीरापुर, मालवीय नगर, सुभाषनगर, थाने के सामने, किला क्षेत्र, नोनीखेड़ी गुलारिया, दुपाड़िया मानस भवन रोड, काजीखेड़ी, बुधवारा, मुंडला, श्री रामकॉलोनी, बमुलिया भाटी, रायल कॉलोनी, आईटीआई आष्टा, कुरावर, विवेकानंद कॉलोनी, जताखेड़ा के निवासी हैं।
पिछले 24 घंटे के दौरान 03 कोरोना पॉजिटिव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से 2 तथा आवासीय परिसर डीसीएचसी में एक कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में दो पुरुष तथा एक महिला शामिल हैं।


सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1054 हैं। आज 264 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 5773 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 92 है ।
आज 865 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 130, श्यामपुर से 125, विकासखंड नसरुल्लागंज से 155, आष्टा से 160 एवं बुदनी विकासखंड से 205 तथा इछावर से 90 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 6919 है जिसमें से 92 की मृत्यु हो चुकी है। 5773 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है।

तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1054 है। आज 865 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 103816 हैं जिनमें से 95953 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 865 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 873 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है।

सुनो,सुनो,सुनो मास्क पेहनलो मेरे भाई

जिला स्तर पर जिला कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर का मोबाइल नंबंर 9425400273, 7987652577, 9425400453 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।

  

  

  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!