आष्टा। नगर के विभिन्न मोहल्लों में दस स्थानों पर अत्याधिक कोरोना संक्रामित लोगों के मिलने के पश्चात प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्र घोषित कर वहां के मार्गों को बैरिकेड के माध्यम से सील किया गया था ।लेकिन सही तरीके से वेरिकेडस नहीं लगाने के कारण हॉटस्पॉट क्षेत्रो में आज भी लोगो का जाना आना बेरोकटोक जारी है।
आज निरीक्षण के लिए आए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह ,जिला पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने जब हॉटस्पॉट बजरंग कालोनी का निरीक्षण करने पहुचे तो उन्हें सील किये एरिये में लोगो को बेरोकटोक घूमते देखा,कालोनी में शब्जी,फल के ठेले भी घूमते नजर आने पर नाराजी व्यक्त कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए की एरिये पूरी तरह सील हो।
शनिवार की शाम को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्ष सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ,अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक समीर यादव स्थानीय अधिकारीगण एसडीएम विजय मंडलोई, तहसीलदार रघुवीर सिंह मरावी, एसडीओपी मोहन सारवान, नगर निरीक्षक सिद्धार्थ प्रियदर्शन, पार्वती थाना प्रभारी प्रवीण जाघव,मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंदकिशोर परसानिया,नायब तहसीलदार तहसीलदार अंकिता वाजपेयी,पूर्णिमा शर्मा को लेकर बजरंग कॉलोनी, शांति नगर, सुभाष नगर,सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया।
बजरंग कॉलोनी मैं विनायक नेत्रालय के समीप बनाए गए हॉटस्पॉट क्षेत्र के बैरिकेट्स को देखकर हर्ष सिंह ने एसडीएम श्री मंडलोई को निर्देश दिए कि इसे व्यवस्थित रूप से पैक कराया जाए ,ताकि जो अंदर फालतू लोग घूम रहे हैं, वह नहीं घूमे तथा सब्जी आदि के ठेले भी ऐसे क्षेत्र में नहीं जा सके, ऐसे घूमने वाले लोग ही कोरोना संक्रमण को फैलाते हैं।
साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि इस स्थल के बाहर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए उन्हें मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध कराए जाएं तथा लाउडस्पीकर लगवाकर लोगों को सचेत रहने एवं मास्क लगाने आदि की सूचना देते रहें।
बजरंग कालोनी के बाद पूरा अमला सुभाष नगर,बड़ा बाजार,सिविल अस्पताल पहुचा। व्यवस्थाओं को देखा, जहा कमियां नजर आई उन्हें सख्ती से चुस्त,दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
सिविल अस्पताल में अब कोविड वार्ड तक भर्ती मरीजो तक केवल अब ड्यूटी स्टॉफ ही जा पायेगा,यह अब दो प्राइवेट सुरक्षा कार्ड के जिम्मे कर दी गई है सुरक्षा की जिम्मेदारी। उक्त पूरा अमला ग्राम मैना पहुचा मैना में चोक में बने माइक्रो कन्टेन्टमेंट को देखा, सरपंच सचिव से जानकारी ली निर्देश दिये।