Spread the love

सीहोर। पिछले 24 घंटे के दौरान 111 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिले। इनमें सीहोर शहरी क्षेत्र के 11 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जो पुराना कलेक्ट्रेट रोड़, बड़ा बाजार, न्यू बस स्टेण्ड, शीतल विहार, कस्बा, लीसा टॉकिज, संजय नगर, पॉवर हाउस चौराहा एवं मंडी के निवासी हैं
 इसी प्रकार नसरुल्लागंज क्षेत्र से 12 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो लाड़कुई, रुजनखेड़ी, नीलकंठ, मंडी, नसरुल्लागंज वार्ड नंबर 07, मामा कॉलोनी, बाबरी, मुर्राहबोरखेड़ा, राला, नसरुल्लागंज जेल कॉलोनी के निवासी हैं।
इछावर क्षेत्र अन्तर्गत 30 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो इछावर के वार्ड नंबर 14, 02, 11, 13, 14, 03, पालखेड़ी, रायॅल कॉलोनी, कुरावर, बोरखेड़ी, पांगरा, बरखेड़ाकुर्मी, झालकी, बागनखेड़ा, पांगराकाठी, जामली, हर्राजखेड़ी, अतरालिया, टिगरिया, कोठरी, वीरपुर डेम, नीलबड़ के निवासी हैं।


श्यामपुर अन्तर्गत 02 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं जो रायपुरा और चरनाल के निवासी हैं। बुदनी क्षेत्र से 22 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो बुदनी के वार्ड नंबर 12, 04, 07, 06, 02, जावड़िया, ग्वाड़िया,  बोरदी, तालपुरा, माता मंदिर, शाहगंज, बकतरा, महुकला, हालियाखेड़ी, रेहटी, नांदनेर, ट्रेक्टर प्रशिक्षण केन्द्र, वार्ड नंबर 12 रेहटी के निवासी हैं।     
आष्टा क्षेत्र से 34 व्यक्ति पॉजीटिव मिले हैं जो आदर्श कॉलोनी, बेरछापुरा, कजलास, गंगापुरा, जावर, बैरागढ़ खुमान, ग्वाली, ग्वाला, तिलवाड़ा, बमूलिया भाटी, रॉयल कॉलोनी, आईटीआई, सेमनरी रोड़, कॉलोनी चौहारा, कुरावर, अलीपुर, मैना, विवेकानंद कॉलोनी, जताखेड़ा, शोभाखेड़ी, ईदगाह मार्ग, ढाकनी, शांति नगर, हाथियाखेड़ा, सेकड़ाखेड़ा, मुगली, जैन मंदिर रोड़, पटारिया गोयल, खाचरौद, बड़ा बाजार, मेवाड़ा कॉलोनी, पड़लिया, संचौरा कॉलोनी, अरनिया, नवरंगपुरा, पखली, भूपोड़, हरनावदा, बालाखेड़ा के निवासी हैं।     
 पिछले 24 घंटे के दौरान 02 कोरोना पॉजिटिव की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। जिला चिकित्सालय स्थित डेडिकेटेट कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) से 2 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक महिला एक पुरुष शामिल हैं।

फाइल चित्र


सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में एक्टिव पॉजिटिव 1133 हैं। आज 208 व्यक्ति रिकवर हुए। कुल रिकवर व्यक्तियों की संख्या 4974 हैं। कुल कोविड संक्रमित मृत व्यक्तियों की संख्या 84 है ।
आज 817 सैम्पल लिए गए है। जांच के लिए सीहोर शहरी क्षेत्र से 113, श्यामपुर से 103, विकासखंड नसरुल्लागंज से 150, आष्टा से 170 एवं बुदनी विकासखंड से 185 तथा इछावर से 96 सेंपल लिये गए हैं। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 6191 है जिसमें से 84 की मृत्यु हो चुकी है 4974 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है। तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 1133 है। आज 817 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 101279 हैं जिनमें से 93875 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 493 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 1142 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या  कुल 71 है।
जिले मे जो व्यक्ति होम क्वारन्टाईन में हैं उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका संपर्क नंबर- 07562-1075 है। जिला स्तर पर मोबाइल नंबंर

9425400273, 7987652577, 9479595519 पर कॉल सेंटर पर संपर्क किया जा सकता है। राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर कॉल करके भी टेलीमेडिसिन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। होम क्वारन्टाईन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाईन नंबंर 18002330175 जारी किया गया है। होम क्वारन्टाईन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साइकॉलाजीकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते हैं।   

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!