सीहोर। नागरिकों के कोविड संबंधित आरटीपीसीआर टेस्ट का परिणाम जानने हेतु मध्य प्रदेश शासन द्वारा ऑनलाइन सुविधा प्रारंभ की गई है। Pls visit http://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/test-result-status/ लिंक पर क्लिक करके यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
नागरिक अपना मोबाइल नं (जो सैम्पल देते समय परीक्षण लैब/ सैम्पल संग्रहण केन्द्र को दिया गया है) एवं परीक्षण लैब, आईसीएएमआर पोर्टल से प्राप्त एसआरएफ आईडी की प्रविष्टि कर अपने सैम्पल का परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।
निश्चित इससे सेम्पल देने वालो को बड़ी परेशानी से मुक्ति मिलेगी ऐसी उम्मीद है।