आष्टा। आष्टा अनुविभाग के ग्राम खामखेड़ा जात्रा खरीदी केन्द्र पर गेंहू से भरी ट्रेक्टर ट्रालियों की लंबी लाइन लगी हुई है। यहा गेंहू बेचने आये किसान 3 से 4 दिन से परेशान हो रहे है। इनकी पीड़ा को ना कोई देख रहा है और ना ही कोई सुन रहा है। किसानों की इस परेशानी का कारण ये है की इस केंद्र से किसानों को ज्यादा मेसेज भेजने से किसान ज्यादा आ गये,ओर अपना इंतजार आने का 3 से 4 दिन से इंतजार कर रहे है। पीड़ित परेशान किसानों ने जब प्रबंधक से शिकायत की तो प्रबंधक का कहना है,हमारे पास गेंहू रखने की जगाह कम है परेसान कर रहे हैं अपना नम्बर आने का इंतजार प्रबंधक का कहना है कि जगह की कमी होने के कारण ये समस्या खड़ी हुई है।
जब किसानों ने कहा कि जब गेंहू रखने की जगह नही है तो रोजाना मेसेज क्यो दे रहे हो। जो किसान खड़े है पहले उनका गेंहू तोले उसके बाद नये मेसेज भेजे। पीड़ित परेशान कई किसानों ने बताया हम 3 से 4 दिन से खड़े है। ट्रेक्टर ट्राली किराये से लाये है रोजाना का किराया देंगे तो हमे गेंहू क्या भाव पड़ेगा। किसानों ने मांग की है कि या तो खरीदी केंद्र से एसएमएस कम करे या टोल कांटे कि संख्या बढ़ाई जाये। अब देखना है प्रशासन पीड़ित परेशान किसानों को कैसे राहत पहुचाता है.!