आष्टा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण,पॉजिटिव मरीजो की बढ़ती संख्या,कईयों द्वारा खुल कर ना बताने,बीमारी को छुपाने,गुपचुप तरीके से प्राइवेट अस्पतालों क्लीनिकों,नर्सिंगहोम में ईलाज कराने, प्राइवेट अस्पताल संचालको द्वारा ऐसे मरीजो की सूचना ना देने को अब स्वास्थ विभाग एवं स्थानीय प्रशासन ने गम्भीरता से लिया है।
आज आष्टा के सभी प्राइवेट अस्पताल संचालको की तहसील में एक बैठक आहूत की। बैठक को बीएमओ ने सम्बोधित करते हुए सभी प्राइवेट अस्पताल संचालको को इस समय जो महामारी चल रही है उसको कितना गम्भीरता से लेना चाहिये जबकि प्राइवेट अस्पताल इसे काफी हल्के में ले रहे है।
किसी प्रकार की जानकारी नही दे रहे है आदि को लेकर जानकारी,हिदायत,चेतावनी दी है की वे बताई बातों को गम्भीरता से ले। बैठक को एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान ने भी सम्बोधित किया।