सीहोर। इन दिनों पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन गैस की किल्लत के कारण बड़ी परेशानियों का सामना अस्पतालों, कोविड के मरीजो को करना पड़ रहा है।
ऐसे में आज जिला अस्पताल से एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आर के वर्मा ने बताया की जिला चिकित्सालय सीहोर में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध है।
इस समय जिला अस्पताल में 284 जम्बो बी टाइप सिलेंडर तथा 184 छोटे बी टाइप सिलेंडर उपलब्ध हैं। इसमें 160 जम्बो बी टाइप तथा 90 छोटे बी टाइप सिलेंडर भरे उपलब्ध है।
भोपाल के चिरायु तथा बीएचईएल भोपाल से ऑक्सीजन की सतत आपूर्ति भी जिला अस्पताल सीहोर को जारी। निश्चित संकट के समय ये खबर बड़ी ही राहत भरी है।