सीहोर। 20 टन ऑक्सीजन से भरा टैंकर जो दिल्ली से भोपाल जा रहा था,आज प्रातः करीब 5 बजे श्यामपुर के पास पलट गया। पूरे प्रदेश में इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण ऑक्सीजन को लेकर भारी मांग बनी हुई है।
ऑक्सीजन से भरा टैंकर पलटने की खबर की सूचना के बाद कलेक्टर श्री अजय गुप्ता तथा एस पी श्री एस एस चौहान तत्काल घटना स्थल पहुचे। दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ।
करीब पांच क्रेनों की मदद से टैंकर को सीधा किया जा रहा है। उक्त टैंकर आईनॉक्स का 20 टन का है यह ऑक्सीजन से भरा है टैंकर।