आष्टा। पुष्पकल्याण अस्पताल में एक प्रसूता प्रतीक्षा शर्मा की मौत के मामले में आष्टा पुलिस ने दो महिला चिकित्सको,एक सिस्टर पर मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद से ही ये तीनो आरोपी फरार थे,अग्रिम जमानत के भी प्रयास किए थे,हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नही मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है।
आज तीनो आरोपियों ने आष्टा थाने पहुच कर सरेंडर किया है। आष्टा टीआई श्री सिद्धार्थ प्रियदर्शन ने इन तीनो आरोपियों द्वारा आष्टा थाने में सरेंडर करने की पुष्टि की है तथा बताया की तीनों से पूछताछ की जा रही है।