देवास/आष्टा। देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु तथा अपने लोकसभा क्षेत्र के देवास, शाजापुर, आगर मालवा के जिला चिकित्सालय एवं सीहोर जिले के सिविल अस्पताल आष्टा को कोरोना पीड़ित मरीजो के ईलाज में लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन ऑक्सीजन व अन्य दवाई उपकरण आदि क्रय करने हेतु सांसद निधि से 30 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है।
देवास सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में कोविड-19 की महामारी का जो स्वरूप सामने आया है उससे पीड़ित निर्धन, असहाय, निशक्त व्यक्तियों के सामने इलाज सबसे बड़ी चुनौती है।
इन लोगों को अपने-अपने क्षेत्रों में बीमार होने के बाद शासकीय अस्पतालों में पहुंचने के दौरान कोविड-19 महामारी में लगने वाला रेमडेसिविर इंजेक्शन ऑक्सीजन अन्य दवाएं उपकरण क्रय करने हेतु संबंधित अस्पतालों को सांसद निधि से ₹30 लाख की राशि स्वीकृत की है।
देवास सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा देवास,सीहोर, शाजापुर,आगर मालवा कलेक्टर को भेजे स्वीकृति पत्र के अनुसार उन्होंने देवास जिला चिकित्सालय को ₹10 लाख, सीहोर के आष्टा के सिविल अस्पताल को ₹5 लाख, शाजापुर जिला चिकित्सालय को 10 लाख तथा आगर मालवा जिला चिकित्सालय को ₹5 लाख की राशि स्वीकृत की है।
देवास सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने इसके लिए उनके द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को एजेंसी के रूप में नियुक्त किया है।
देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी जो की प्रथम बार इस क्षेत्र के सांसद बने हैं लेकिन काफी कम समय मे ही उनके द्वारा किए गए अनेकों जनहितैषी कार्यो,विकास कार्यो की स्वीकृति एवं हमेशा सक्रिय रहने के कारण काफी कम समय मे ही काफी लोकप्रिय हो चुके है।