आष्टा। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिये गठित ब्लॉक स्तरीय मानिटरिंग एवं सुपरविजन हेतु गठित समिति की बैठक आज विधायक रघुनाथसिंह मालवीय की अध्यक्षता में हुई। कल जिले में सम्पन्न हुई बैठक में लिये गये निर्णयों से सदस्यों को अवगत कराया गया।
बैठक में बताया गया कि आज रात 10 बजे से 21 अप्रैल की सुबाह 6 बजे तक नगरीय क्षेत्र आष्टा, जावर,कोठरी में कोरोना कर्फ्यू रहेगा जिसमे किराना,दूध,शब्जी,आदि की दुकानें प्रातः 8 से 10 बजे तक,शाम को 5 से 8 बजे तक खुलेगी। अन्य दुकानें प्राप्त निर्देशो के तहत खुलेगी। निर्देशो का उल्लंघन करने वालो पर प्रशासन पुलिस सख्त कार्यवाही करेगा।
बैठक में एसडीएम विजय कुमार मंडलोई,एसडीओपी मोहन सारवान,जनपद प्रधान धारासिंह पटेल सहित अन्य सभी सदस्य,अधिकारी उपस्तिथ रहे। समिति के सभी सदस्यों ने नागरिको से आव्हान किया है कि कोरोना की कड़ी तोड़ने,बचने हेतु गाइडलाइन का पालन करे,मास्क पहने,दो गज की दूरी रखे,हाथों को सेनेटाइज करे,घरो में ही रहे।