आष्टा। आष्टा थाना अंतर्गत आने वाली ग्राम अरनिया दाऊद में रात्रि में तेज हवा और आंधी के बाद पीड़ित किसान मांगीलाल सुतार के खेत पर बने एक मकान में लगी भीषण आग में मकान के अंदर बंधे लगभग 5 मवेशी मवेशियों की जलने से मौत हो गई,एक बैल गम्भीर रूप से जल कर घायल हो गया है।
उक्त मकान में पीड़ित किसान मांगीलाल आत्मज बापूसिंह जाती सुतार निवासी अरनिया दाऊद के खेत का निकला करीब 25 कट्टी लहसुन, 2 कुंटल चना, पानी का इंजन,सिंचाई के पाइप व अन्य कृषि उपकरण जलकर खाक हो गए। आग में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। आग लगने के बाद सूचना पर आष्टा से फायर बिग्रेड और 100 डायल भी मौके पर पहुंची थी।
इस आग में पीड़ित किसान को आर्थिक सहायता मुआवज़ा दिये जाने की मांग स्थानीय प्रशासन से ग्रामीणों ने की है। पंचनामा एवं नुकसान का आंकलन के लिए हल्के के पटवारी को भी ग्रामीणों ने सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक पीड़ित के पास कोई भी राजस्व के अधिकारी नही पहुचे है।